Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

बड़े काम की गाय, वास्तु दोष और यम का भय हो सकता है दूर, होते हैं 4 बड़े लाभ भी

हिंदू धर्म में गाय को माता कहा जाता है और उसकी पूजा की जाती है. धार्मि​क मान्यताओं के अनुसार, गाय में देवी और देवताओं का वास होता है. उसका दूध अमृत के समान माना गया है. पंचगव्य के बिना पूजन पूर्ण नहीं होता है. गाय की सेवा करने और उसे प्रतिदिन ग्रास देने से ग्रह दोष दूर होते हैं. एक गाय कई दोषों को दूर करती है और उससे लाभ भी होते हैं. गाय वास्तु दोषों का करती है नाश श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ. मृत्युञ्जय तिवारी का कहना है कि जहां पर घर बन रहा है, वहां पर बछड़े वाली गाय को लाकर बांध दिया जाए तो उस स्थान के सभी वास्तु दोष दूर हो जाते हैं. कार्य सफलता से पूरे होते हैं और रुपये-पैसे की भी कोई किल्लत नहीं होती है. यम का भय होता है दूर शिवपुराण और स्कंदपुराण में बताया गया है कि गौ सेवा करने और गौ का दान करने से मृत्यु यानि यमराज का भय नहीं रहता है. गाय से होने वाले 4 लाभ 1. जिस घर में गाय की सेवा की जाती है, उस घर में पुत्र-पौत्र की कमी नहीं रहती है. संतान सुख प्राप्त होता है. ज्ञान, धन आदि अन्य सुख मिलते हैं. साथ ही उस घर की बाधाओं का अंत हो जाता है. उस घर मे...